Wednesday 29 June 2011

Gwalior- 10 PC offices launched; Wards get connected for Development agenda

पत्रिका कनेक्ट

ग्वालियर 1  वार्ड एक - वार्ड प्रतिनिधि होतम माथुर
बहोड़ापुर स्थित गणेश मंदिर परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता लोकमन जौहरी ने की। बैठक में पत्रिका कनेक्ट के वार्ड प्रतिनिधि के अलावा शहजाद खां, अहमद, मुबारिक शाह, इसरार हुसैन, गोविंद प्रसाद, मकबूल, पंकज वर्मा, श्याम सैनी, बंटी साह, श्ाकर, हजारी लाल, सुरेश झा और सलीम भोपाली शामिल थे।

ग्वालियर 2  वार्ड तीन - वार्ड प्रतिनिधि डॉ अरविंद मोहन श्रीवास्तव
विनयनगर सेक्टर दो के पार्क में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जेआर सक्सेना ने की। इसमें पार्षद पति सोनू राजपूत के अलावा रामप्रकाश यादव, राजेश कुमार गुप्ता, सुबोध सिंह राजपूत,  शिवाजी राव पवार, रेखा त्रिपाठी, मधु गोयल, नीलम गुप्ता, कुसुम यादव, इंद्रादेवी शर्मा उपस्थित रहे।


 
ग्वालियर 3  वार्ड अठारह - वार्ड प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सक्सेना
दीनदयाल नगर में डॉ. अरविन्द मित्तल के क्लीनिक पर बैठक हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरविन्द मित्तल ने की। बैठक में वार्ड प्रतिनिधि के अलावा केसी घबरानी, प्रदीप बिसारिया, राजू महेश्वरी, आरके गोस्वामी, आरपी खरे, आनंद सिंह सिकरवार, सतीश पाण्डेय, अजीत त्यागी, राजेश गौड़, विभु जैन, आरपी अग्रवाल, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
 
ग्वालियर 4 वार्ड अठ्ठाइस - वार्ड प्रतिनिधि राकेश साहू
थाटीपुर स्थित सुन्दरम अपार्टमेन्ट में हुई बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र खंडेलवाल ने की। पत्रिका कनेक्ट द्वारा चलाए जाने वाले सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सराहना की गई। बैठक में पत्रिका कनेक्ट के वार्ड प्रतिनिधि राकेश साहू, धनराज सेवानी, रूपेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, कल्याण सिंह कंसाना, राकेश जैन उपस्थित थे।

ग्वालियर 5 वार्ड इकत्तीस - वार्ड प्रतिनिधि सुनील मराठा
 तानसेन रोड पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक शंकरलाल शर्मा ने की। बैठक में वार्ड की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके निराकरण पर मिलजुलकर काम करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में प्रशांत पटैरिया, कपिल, अशोक अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, बंटी शर्मा, नवीन शर्मा, राजेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।


 
ग्वालियर 6 वार्ड इकतालीस - वार्ड प्रतिनिधि विवेक श्रीवास्तव
कदम साहब का बाड़ा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अभियान के प्रतिनिधि विवेक श्रीवास्तव ने की। बैठक में निखिल सक्सेना, विक्की बाजपेयी, मोनू श्रीवास्तव, सबला शर्मा, संतोष सक्सेना, धीरू पांडे,
सुनील अग्रवाल, रंजीत सिंह गुर्जर, राहुल शर्मा, पिंकी भार्गव,मनीष सक्सेना, कौशल सक्सेना आदि मौजूद थे।


 
ग्वालियर 7 वार्ड सेंतालीस - वार्ड प्रतिनिधि विकास जैन
सात भाई की गोठ में बैठक हुई। अध्यक्षता श्रीकांत नामदेव ने की। इस दौरान पार्क  में अराजक तत्वों का प्रवेश रोकने, पेयजल संकट दूर करने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में शंकर लाल राठौर, वीरेंद्र पटसारिया, छोटे लाल, दीपक जैन, दिलीप सिंह, आकाश जैन, अमर  विजयवर्गीय, वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रमोद यादव, राजा राजपूत, प्रिंस कुमार जैन समेत कई लोग मौजूद थे।

 
ग्वालियर 8 वार्ड उनानचास - वार्ड प्रतिनिधि मनोज विश्वकर्मा
समाधिया कालोनी में शेटे क्लीनिक पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता नरेन्द्र मारकन ने की। बैठक में मौजूद लोगों ने कालोनी की पेयजल, गंदगी व स्वर्णरेखा नाले पर पुल निर्माण जैसी समस्याओं के हल की जरूरत बताई। बैठक मेंं बलवीर चांदोरकर, राकेश रजक, जगदीश कुशवाह, रमेश केसवानी, पूनम गंगोरिया, सरोज भदौरिया व दीपक शर्मा शामिल थे।

 
ग्वालियर 9 वार्ड वावन - वार्ड प्रतिनिधि रामकुमार चौरसिया
 पत्रिका कनेक्ट के मौके पर ही क्षेत्र के पार्षद बृजेन्द्र सिंह जादौन को समस्याएं बताईं। अध्यक्षता बी सिंह कुशवाह ने की। बैठक में राकेश गुप्ता, अजय चौरसिया, अतर तोमर, रामसिंह पाल, विजय पाल परमार, राजेश चौहान, राजाराम शर्मा, हरेराम जोशी, जेपी सोनी, अजय सिंह, रामसेवक चिण्डालिया, देवेन्द्र सिंह, नरोत्तम जादौन, मुकेश शर्मा, अशोक सिंह, सुरेश सिंह मौजूद थे।


 
ग्वालियर 10 वार्ड साठ - वार्ड प्रतिनिधि सतीश सक्सेना
शांति विहार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीएस धाकड़ ने की। इस मौके पर वार्ड की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया। बैठक में वार्ड प्रतिनिधि के अलावा सुधीर सिंह चौहान, श्यामवती परिहार, जे एच तोमर, एस आर धनेरिया, अखिलेश कुलश्रेष्ठ, बी एस धाकड़, बंटी गुर्जर, रंजीत राणा, आर के द्विवेदी व अन्नू सेठिया उपस्थित रहे।

Karauli-Chalo School Chalen .....50 citizens pledge to serve the cause of education for poor


पत्रिका कनेक्ट
 हर हाल में पहुंचाएंगे स्कूल
चलो स्कूल चलें
महिलाओं ने लिया संकल्प

करौली (का.सं.). पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप के तत्वावधान जिला मुख्यालय पर चलो स्कूल अभियान के तहत मंगलवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की  पचास से अधिक महिलाओं व युवतियों ने हाथ खड़े करके अपने क्षेत्र के शिक्षा से वंचित 6 से 14आयु वर्ग के बच्चों को स्कूल से जोडऩे का संकल्प लिया। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक एम.डी. रिजवानियां की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मैग प्रतिनिधियों ने  शिक्षा का अधिकार अधिनियम, गरीब बच्चों को 25 प्रतिशत सीटों पर निजी स्कूलों में मिलने वाले प्रवेश की विस्तार से जानकारी दी। संस्थान निदेशक ने  पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि     शिक्षा से जोडऩे का जो आंदोलन पत्रिका ने छेड़ा है। उसे जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व हरेक नागरिक का है।  अभियान से प्रभावित होकर महिलाओं ने 1 जुलाई तक सर्वे करके वंचित बच्चों को शिक्षा से जोडऩे का संकल्प दोहराया। महिला सभागियों ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की कि अब कोई भी शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। मैग प्रतिनिधि इंन्दिरा गांधी महिला विकास सेवा संस्थान के निदेशक भगवानसहाय शर्मा, सतीशा चौधरी, महिला ट्रेनर सरिता जादौन ने भी जानकारी दी। 

दिखाया उत्साह
 पत्रिका कनेक्ट से जुड़ी बीए अन्तिम वर्ष स्वयंपाठी छात्रा प्रियंका मित्तल ने बताया कि वह अपने आसपास रहने वाले एक न एक गरीब बच्चे को अवश्य विद्यालय भेजेगी। भीमनगर निवासी गृहणी मधुलता चौधरी ने पत्रिका के स्कूल चलो अभियान की सराहना करते हुए कहा कि गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाना सबसे बड़ा पुण्य है। गायत्री नगर निवासी श्रीमती सोनू शर्मा व बीए में अध्ययनरत अंजना गुप्ता ने भी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। 


डीईओ भी जुड़े अभियान से 
करौली (का.सं.). राजस्थान पत्रिका के स्कूल चलो अभियान से जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामकैलाश मीणा ने पत्रिका कनेक्ट से जुड़कर अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प किया। उन्होंने बताया कि इसके तहत बुधवार को शहर में शिक्षा की अलख जागने के लिए साइनबोर्ड भी लगाए जाएंगे।


Tuesday 28 June 2011

Karauli- Deprived of education will go to the school

राजस्थान पत्रिका करौली के 25 जून 2011 के अंक में प्रकाशित खबर
‘शिक्षा से वंचित हरहाल में जाएंगे स्कूल’
करौली. राजस्थान पत्रिका के ‘चलो स्कूल’ अभियान के तहत जिले के शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल से जोडऩे के लिए संसदीय सचिव व सपोटरा विधायक रमेश मीणा भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। यहां राजस्थान पत्रिका के कार्यालय में  मीडिया एक्शन गु्रप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिक्षा से वंचित बच्चों की मैग (मीडिया गु्रप) की ओर से कराए गए सर्वे की जानकारी ली। शिक्षा से वंचित बच्चों की समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को पढ़ा। इस मौके पर संसदीय सचिव ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा पहला आधार है।
 उन्होंने पत्रिका के ‘आओ पढ़ाएं सबको बढ़ाएं’ की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि करौली में सरकारी सर्वे के मुताबिक 21 हजार बच्चे शिक्षा से वंचित है, लेकिन हकीकत इससे परे है।  जिले के सपोटरा, नादौती, टोडाभीम समेत डांग क्षेत्रीय गांवों में इनकी संया ज्यादा है। इन साी को शिक्षा से जोडऩे के लिए पत्रिका गु्रप का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने पत्रिका के अभियान में तन, मन, धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। संसदीय सचिव ने कहा कि पत्रिका ने पत्रकारिता के धर्म को निभाते हुए शिक्षा अलख जगाने का जो बीड़ा उठाया है, निसंदेह साधुवाद के योग्य है। उन्होंने अभियान की बिन्दुवार जानकारी लेते हुए बताया कि कांग्रेस का बूथ कार्यकर्ता भी पत्रिका अियान से जुड़कर बच्चों को स्कूल तक पहुंचाएगा।
 इस कार्य में राज्य सरकार, प्रशासनिक व भामाशाहों की जरूरत पड़ेगी, उनकी ओर से इस कार्य से जुडऩे की पूरी पहल की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रवेशोत्सव के वक्त वे स्वयं गांवों में जाकर अभिभावकों को समझाएंगे। इस मौके पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
फोटो जेपीजी   करौली पत्रिका कार्यालय में मैग के तहत आयोजित कार्यक्रम में पत्रिका में प्रकाशित शिक्षा से वंचित बच्चों की खबर पढ़ते हुए। 

Monday 27 June 2011

Kota- Free medical checkup with morning walk

पत्रिका कनेक्ट
मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा
---------------------------------------
सैर के साथ स्वास्थ्य की जांच

पत्रिका कनेक्ट के तहत मेगा चिकित्सा शिविर
सवा दो सौ लोगों ने उठाया शिविर का लाभ

कोटा। पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप और लालबहादुर शास्त्री एवं गुरु अर्जुन देव पार्क विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में वार्ड के लोगों ने सुबह की सैर के साथ स्वास्थ्य लाभ भी लिया।

 शिविर में वार्ड बीस के सवा दो सौ लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और स्वस्थ रहने के गुर जाने।
 
दादाबाड़ी शास्त्रीनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री पार्क में रविवार सुबह आठ बजे शुरू  हुआ चिकित्सा शिविर दोपहर सवा ग्यारह बजे तक चला। मीडिया एक्शन ग्रुप की प्रतिनिधि उषा गुप्ता व प्रभुदयाल विजय ने बताया कि शिविर में अस्थि सर्जन एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. सोनी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश सुवालका, नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पाण्डेय, फिजीशियन डॉ. दिलीप विजयवर्गीय, डॉ. एस.डी. शर्मा, होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. उदयमणि कौशिक ने रोगियों की जांच की और परामर्श दिया। शिविर में रोगियों की कतारें लग गई।

नि:शुल्क रक्त ग्रुप की जांच
मीडिया एक्शन ग्रुप व कैलीबर आईटी के साझा तत्वावधान में इस मौके पर रक्त ग्रुप जांच व रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें रक्तदान के इच्छुक पचास लोगों का ब्लड ग्रुप परीक्षण किया गया। छह लोगों ने रक्तदान भी किया।

सपत्नीक किया रक्तदान
शिविर में रक्तदान करने के प्रति भी खासा उत्साह देखा गया। शिविर में खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.बी. सक्सेना और धनेश अग्रवाल ने सपत्नी रक्तदानक किया।


85 लोगों को चश्मे के नम्बर दिए
शिविर में 85 रोगियों की जांच कर उन्हें चश्मे का नम्बर दिया गया। आंखों में एलर्जी के काफी रोगी शिविर में आए। 
 
इसके अलावा मलेरिया, बुखार, खांसी-जुकाम, जोड़ों में दर्द व पीठ दर्द के भी काफी रोगी आए। लोगों की हीमोग्लोबिन की जांच भी नि:शुल्क की गई। शिविर में मीडिया एक्शन ग्रुप के ए.के. जैन, इन्द्रकुमार गुप्ता, मोतीलाल राठौर व बाबूलाल गुप्ता ने भी सेवाएं दी।
सभी ने सराहा
शिविर में स्वास्थ्य की जांच करवाने आए लोगों ने पत्रिका कनेक्ट के तहत आयोजित चिकित्सा शिविर की सराहना की। उनका कहना था कि एक ही छत के नीचे सभी तरह के डॉक्टरों की सेवाएं मिल गई हैं। शिविर में कई लोग परिवार सहित स्वास्थ्य की जांच करवाने आए। शिविर का बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों ने भी लाभ उठाया।
नहीं लगाने पड़े चक्कर
आंखों की जांच करवानी थी, काफी दिनों से परेशान था। आज मीडिया एक्शन ग्रुप ने शिविर लगाकर बड़ा पुण्य का कार्य किया है। मैने आसानी से यहां आंखों की जांच करवा ली है। अस्पताल केचक्कर नहीं लगाने पड़े हैं। -अब्ुदल मजीद (80 वर्षीय)
अच्छी पहल
पत्रिका कनेक्ट के माध्यम से अपने वार्ड के पार्क में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मिल गई है। इससे बड़ी क्या बात हो सकती है। हमने तो पूरे परिवार के सदस्यों की यहां जांच करवा ली है। -अनिता गुप्ता

रक्त ग्रुप की जांच
मेगा चिकित्सा शिविर की जानकारी मिली तो मैं भी हिमोग्लोबीन की जांच करवाने चली आई। यहां रक्त की जांच के अलावा, आंखों व पेट दर्द की जांच भी करवाई। पत्रिका कनेक्ट का ये प्रयास सराहनीय है।
-राजकुमारी

---------
रणजीतसिंह सोलंकी, 
कोर्डिनेटर-मीडिया एक्शन ग्रुप, 
कोटा (मो. - 9829038188)

Kota- MAG review meeting of wards development

पत्रिका कनेक्ट
मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा
---------------------------------------
वार्डों के विकास पर चर्चा
मैग प्रतिनिधियों की रिव्यू बैठक

पत्रिका कनेक्ट के तहत शहर के 19 वार्डों में अब तक गठित मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) के प्रतिनिधियों की बैठक रविवार को हुई। इसमें शहर के विभिन्न वार्डों से आए प्रतिनिधियों ने अब तक अपने-अपने वार्डों में सम्पन्न कार्यों पर चर्चा की तथा भावी कार्यों की जानकारी दी। बैठक में मीडिया एक्शन ग्रुप के कोर्डिनेटर रणजीतसिंह सोलंकी व को-कोर्डिनेटर राजकुमार शर्मा ने मैग के भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। सभी प्रतिनिधियों ने वार्डों के विकास कार्यों के बारे में सुझाव रखे। इसके अलावा कई वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने वार्डों में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वïन किया।
---------
रणजीतसिंह सोलंकी, 
कोर्डिनेटर-मीडिया एक्शन ग्रुप, 
कोटा (मो. - 9829038188)

Friday 24 June 2011

Kota- Blood Donation - rain could not stop them from charity

पत्रिका कनेक्ट
मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा

बारिश भी नहीं रोक सकी उत्साही युवाओं को

-अब तक 100 यूनिट रक्तदान
-रक्तदान के इच्छुक 200 लोगों का डाटाबैंक तैयार


कोटा। पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप और केलीबर आईटी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को वार्ड आठ में रंगबाड़ी योजना स्थित चौथमाता मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। बारिश में भीगते हुए लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया। शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ। इसके साथ ही रक्तदान करने वालों का तांता लग गया। शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके अलावा रक्तदान करने के इच्छुक 13 लोगों के रक्त ग्रुप की जांच की गई।


शिविर में रंगबाड़ी नवयुवक मण्डल, लॉयन्स क्लब, केलीबर क्लब-25, भारत विकास परिषद सुभाष शाखा, जेसीआई कोटा डायनेमिक का भी सहयोग रहा। मीडिया एक्शन ग्रुप के भुवनेश गुप्ता, देवेश शर्मा, युवराज सुमन, मुकेश मीणा, रणजीत पाठक आदि ने तेज वर्षा के बावजूद लोगों को इस सामाजिक कार्य के लिए जागरुक किया।
मीडिया एक्शन ग्रुप की पहल पर शहर में अब तक विभिन्न वार्डों के 100 लोग रक्तदान कर चुके हैं।  साथ ही रक्तदान के इच्छुक करीब 200 लोगों का रक्त ग्रुप लिया गया है। मीडिया एक्शन ग्रुप के बैनर तले रक्तदान के इच्छुक लोगों का डाटा बैंक बनाया जा रहा है। इसमें पंजीयन करवाने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
----
यूनिकआईडी के लिए शिविर आज
पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप के बैनर तले शहर के वार्ड 48 रामपुरा में यूनिक आईडी कार्ड बनाने के अभियान का आगाज किया जाएगा। इसके बाद यूनिक आईडी कार्ड के लिए मीडिया एक्शन ग्रुप के प्रत्येक वार्ड में यह शिविर लगाया जाएगा।

रणजीतसिंह सोलंकी,
कोर्डिनेटर,
मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा
98290 38188

Thursday 23 June 2011

Bhilwara - Ward Problems to be taken care of

नहीं रहेगी समस्या
 
कार्यालय संवाददाता@ भीलवाड़ा
पत्रिका कनेक्ट योजना के तहत रविवार को शहर के सात और वार्डों में मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) की शुरुआत हुई। इन वार्र्डों में प्रबुद्धजनों ने उत्साह से भागीदारी की। पत्रिका प्रतिनिधियों ने वार्डों में जाकर योजना की जानकारी दी।
वार्ड में लोगों ने गैर राजनीतिक मंच पर आकर समस्याओं के बारे में चर्चा कर इनके निराकरण की रूपरेखा भी तैयार की। इस चर्चा से लोगों में इस बात का विश्वास हुआ कि अब उनके वार्ड की उन समस्याओं का निराकरण होगा, जो अर्से से लम्बित हैं और बार-बार संबंधितों को अवगत कराने के बावजूद यथावत हैं। प्रबुद्धजनों ने ‘आवाज दो, हालात बदलो’ के नारे के साथ मैग की नियमित बैठक करने का निर्णय भी किया। 

बापूनगर में मैग के तहत भोजराज व्यास की अध्यक्षता में बैठक हुई। शिवराम चौधरी, भंवरलाल, प्रभूलाल, बद्रीलाल, शिवलाल, राजेन्द्र शर्मा आदि ने वार्ड की गंदगी और आए दिन बिजली गुल होने पर चिंता जताई। लोगों ने सफाई व्यवस्था सुधार के लिए आवाज उठाने का संकल्प लिया। 

लेबर कॉलोनी स्थित श्रम कल्याण केन्द्र के निकट समाजसेवी प्रमोद भाटी की मौजूदगी में मैग का आगाज हुआ।  उपस्थित सदस्यों ने वार्ड में और सदस्य बनाने पर बल दिया ताकि समस्याओं पर व्यापक चर्चा हो सके। इस दौरान की गंदगी, नालियों का निर्माण और सुलभ कॉम्पलेक्स व महिला स्नान घर के जिर्णोद्धार संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान रामेश्वरलाल भांभी, कैलाश स्वर्णकार, राजू खारोल, जितेन्द्र जैन आदि कई लोग मौजूद थे। 

आजादनगर में दिलीप पाटोदिया के सान्निध्य में मैग का आगाज हुआ। बैठक में डिस्पेन्सरी लगाने, महिला स्नानाघर व सफाई का मुद्दा उठा। बैठक में बद्रीलाल जाट, अशोक शर्मा, राघव गोयल, हेमन्त पारीक, सत्यनारायण सेन, विनोद शर्मा, कैलाश शर्मा, संजय जैन, गोपाल खण्डेलवाल, दिनेश पाटोदिया मौजूद थे। 

शास्त्रीनगर के न्यू हाउसिंग बोर्ड में सुपाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में ‘मैग’ की बैठक प्रभाकरसिंह नैनावटी की अध्यक्षता में हुई।   सदस्यों ने बिजली कटौती और बढ़ती चोरी की वारदातों को मुख्य मुद्दा बताया। तेज गति से चलते वाहनों की रोकथाम के लिए गति अवरोधक बनाने को मुद्दा बनाएंगे। बैठक में भागचन्द पाटनी, हेमंत माथुर, छगनलाल परसोया, आरसी लढ़ा, जीएल पयावत, रविन्द्र जैन, पवन शाह, धर्मचन्द छाबड़ा, कैलाश गुप्ता, पदम जैन, दीपेश पाटनी, रविन्द्र काला, हेमचन्द त्रिवेदी, सुखदेव, सुशील चांदनीवाल आदि मौजूद थे। 

सत्यम कॉम्पलेक्स के पास स्थित राधाकृष्ण मंदिर में खो-खो खिलाड़ी केसरसिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें रघुवीरसिंह राजावत, ओम पाराशर, जसवन्त मालू, लादूलाल शर्मा, मुकेश शर्मा, गोवर्धन व्यास, नरेन्द्र सिंह हाड़ा, मनीष शर्मा, नारायण धोबी, चन्द्रसिंह सोलंकी, दीपक व्यास, गोविन्द शर्मा व गगन साहू आदि ने दारू गोदाम हटाने, पेट्रोल पम्प के अतिक्रमण तथा कृष्ण वाटिका में टायर रिट्रेडिंग कारखाना हटाने के लिए आवाज उठाई। इन्होंने कहा कि वे इसके लिए संघर्ष करेंगे।

रमेश मून्दड़ा के सान्निध्य में मैग की बैठक में सफाई व प्रमुख स्थलों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। बैठक में सुशील जैन, कांता मून्दडा, सीमा भण्डारी, गिरीराज जागेटिया, श्रीकांत व अमिता आदि मौजूद थे।

सुभाषनगर श्रीराममंदिर में बैठक में पाइप लाइन बदलने, सिटी बस सेवा शुरू करने, पार्र्कों की दशा सुधारने, पाण्डु के नाले को ठीक कराने, सामुदायिक भवन के विस्तार की बात कही। राधेश्याम शर्मा, सुरेन्द्र चौधरी, अशोक विनायक, श्याम लाल सैनी, अधिवक्ता विजय भटनागर ने दिनेश कुमार डांगी, महेन्द्र कुमार व्यास, डॉ. विजय माथुर, प्रकाश चौधरी, सुमित्रा देवी, पुष्पा देवी, रीना देवी, भूपेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र कुमार आर्य, सुनील चतुर्वेदी, धर्मवीर पाण्डेय ने बैठक में शिरकत की।

Wednesday 22 June 2011

Kota- Chalo School moves on


पत्रिका कनेक्ट

मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा

चलो स्कूल’ अभियान
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

शाहीपुरा में 30 बच्चे शिक्षा से वंचित
पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप के तत्वावधान में कोटा संभाग में ‘चलो स्कूल’ अभियान के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में बूंदी पंचायत समिति के शाहीपुरा गांव में सर्वे किया गया। सर्वे में तीस बच्चे शिक्षा से वंचित मिले। इनमें से 20 बच्चों के डाटा फार्म भरवाए गए हैं। शेष 10 बच्चों के अपने माता-पिता के साथ मजदूरी की तलाश में आस-पास के गांवों में जाने की बात सामने आई है।
इन बच्चों की सूची बनाकर तैयार कर ली गई है। शाहीपुरा गांव में बच्चों के स्कूल नहीं जाने का कारण परिजनों का अशिक्षित होना है। अधिकतर लोग शराब के आदी है। बच्चों का बचपन बकरियां चराने में ही गुजर रहा है। रविवार को डाटा फार्म भरवाने के दौरान परिजनों के साथ समझाइश की गई। इसके बाद अधिकतर लोग बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हुए है। जुलाई आरभ में स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों का दाखिला कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। सर्वे कार्य में बूंदी ब्यूरो के रिपोर्टर नागेश शर्मा के साथ संवाददाता पी.एस. राजावत भी साथ थे।
काला कुआं में 40 बच्चों ने नहीं देखी स्कूल
मीडिया एक्शन ग्रुप टीम ने बूंदी जिले में खीण्या ग्राम पंचायत के काला कुआं बस्ती को भी गोद लेने की योजना तैयार की है। बस्ती में विद्यालय नहीं है, साथ ही पांच किलोमीटर दूरी तक कोई अन्य स्कूल नहीं है। बस्ती में 6 से 14 आयु वर्ग के करीब 40 बच्चे है। इन बच्चों को शिक्षा मिले, इसके लिए सर्वशिक्षा अभियान के तहत अतिरिक्त परियोजना समन्वयक से चर्चा कर 9 माह अवधि का ब्रिज कोर्स चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए नजदीकी एसएमसी से प्रस्ताव तैयार करवाए गए है।
आगे की कार्ययोजना
-एक जुलाई से सर्वशिक्षा अभियान के नामांकन अभियान के साथ जुड़कर अधिक से अधिक ऐसे बच्चों को स्कूल से जोडऩे की योजना है।
-उपखण्ड मुयालय के संवाददाताओं को भी एक-एक गांव या बस्ती के चयन को कहा गया है।
झालावाड़
चलो स्कूल अभियान के तहत झालावाड़ जिले के गांव रीछवा में संवाददाता-इलियास मोहमद ने सर्वे किया। इस सर्वे के दौरान 25 बच्चे ऐसे मिले जो स्कूल से वंचित थे। इन्हें आगामी सत्र से स्थानीय स्कूल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से जोड़ा जाएगा।
मुकेश शर्मा (रिपोर्टर)
कोर्डिनेटर- पत्रिका कनेक्ट
मीडिया एक्शन ग्रुप, झालावाड़
बारां
बारां जिले के आदिवासी बहुल शाहाबाद क्षेत्र के शाहपुर में बच्चों के सर्वे के लिए शाहाबाद संवाददाता राजीव भार्गव तथा ऐसे ही एक गांव अमरोली के लिए भंवरगढ़ संवाददाता मोतीलाल जुट गए हैं।
राकेश गुप्ता (रिपोर्टर)
कोर्डिनेटर- पत्रिका कनेक्ट
मीडिया एक्शन ग्रुप, बारां

Tuesday 21 June 2011

Kota - news in digital edition - Now 1 teacher to take responsibility of 2 Children

http://epaper.patrika.com/6458/Rajasthan-Patrika-Kota/21-06-2011#p=page:n=15:z=2
report: Pramod Mewara

MAG - Inodre in full Gear, Bhopal fails to mobilzie the machinery - see the digital edition

Indore in full gear to make the provisions of RTE see implemented in right earnest. Could see  the buzz and MAG efforts,

http://epaper.patrika.com/6452/Indore-Patrika/21-06-2011#p=page:n=2:z=1



http://epaper.patrika.com/6451/patrika-bhopal/21-06-2011#p=page:n=2:z=1

Sunday 19 June 2011

Kota - Chalo School (Lets Go to School) in 5 villages of 3 districts


पत्रिका कनेक्ट
 मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा
 ‘चलो स्कूल’ अभियान
 मीडिया एक्शन ग्रुप ने कोटा संभाग में स्कूल जाने से वंचित ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को स्कूलों से जोडऩे के लिए ‘चलो स्कूल’ अभियान चलाने का निर्णय किया है। संभाग के बूंदी (दो गांव), बारां (दो गांव) व झालावाड़ (एक गांव) जिले में पांच गांवों में इस अभियान की शुरुआत भी की जा चुकी है। इस अभियान के तहत कोशिश रहेगी कि उन बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाए, जो किसी कारणवश स्कूल जाने से वंचित हैं। इसके लिए उनके परिजनों से भी समाझाइश की जा रही है।

पहले चरण में बूंदी जिले के शाहीपुरा, काला कुआं बस्ती, झालावाड़ जिले के रीछवा गांव तथा बारां जिले के शाहपुर व अमरोली गांव का चयन कर सर्वे किया जा रहा है। पत्रिका संवाददाता व वहां काम कर रहे स्वयंसेवी संस्थान तथा अध्यापकों के सहयोग से इन गांवों के उन सभी बच्चों को स्कूल से जोडऩे की कवायद शुरू हो चुकी है।

Soon to Tell the Stories of Poor yet Happy Children - Now in School

Life of Children throbs with admissions in School of their Choice 
Anupam Kher - Endorsed the Cause and Campaign, Civil Society Joined Hands
Campaign: Aao Padhayein, Sabko Badhayein- in final phase
When we began the journey, there was no momentum on the issue of education for the Poor. We wanted to fulfill the dream of poor children to study in a good school, Act or no Act, as a part of our duty towards the nation and new generation. We campaigned and sought support of civil society, community and parents. Anupam Kher endorsed our cause, we raised the issue, actively intervened, mobilized the community and build pressure for compliance of the provisions of the Act for Free and Compulsory education to the children aged between 6-14 years. And, the final results would show up now, How many benefited, how the mindsets changed, the government would budge for action?....and of course realization of duty among community members and their contribution for the cause!!

Its the high time we gear up for the agenda of seeking admissions of poor and disadvantaged in private schools as per the act reserving 25% seats for this segment for the purpose of inclusion and common school.

I appreciate MAG team operating in Indore. We have been able to seek admissions of approximately 50 children. We have a complete list of these children who are a part of our responsibility and awaiting the announcement of their admissions after lottery. We shall not leave them in a lurch even if they miss out here.

Today, Innovative Public School in ward no 2 ( Indore) admitted 10 economically deprived children in their school when MAG volunteers approached them. they acceded to the request and offered more than 25% seats to this segment. Hope through campaign we have been able to reach a target of 400+ children reaching to schools.Hope to share more such news from other editions, We shall talk in facts and figures.

Why only politicians, even those at the helm of education are impervious to the the demand of rights of the disadvantaged!! Big schools are still reluctant???

See the faces of the innocents now glow as they join the classes in good schools from coming session. Kudos to MAG team. Pankhuri in Indore has been working day and night to make this dream come true. Bhuwnesh ( Bhilwara) and Milan ( Doongarpur) have worked very systematically to achieve the goal.Will soon share the list of children. We have been able to generate donation ( uniform and other accessories ) from the society members for these kids. May God lit up their lives with good education throughout. 

Shipra
 Anupam Kher at Patrika Office, sharing and listening to the plight of the poor children deprived of education
Anupam Kher,  launching MAG website and endorsing the cause of child education

Education Campaign - Indore leads with 50 admissions, 10 today, moving on ....

Life of Children throbs with admissions in School of their Choice
We can fulfill the dream of poor children to study in a good school! Its the high time we gear up for the agenda of seeking admissions of poor and disadvantaged in private schools as per the act reserving 25% seats for this segment for the purpose of inclusion and common school. I appreciate my MAG team operating in Indore. We have been able to seek admissions of approximately 50 children. We have a complete list of these children who are a part of our responsibility and awaiting the announcement of their admissions after lottery. We shall not leave them in a lurch even if they miss out here.

Today, Innovative Public School in ward no 2 ( Indore) admitted 10 economically deprived children in their school when MAG volunteers approached them. they acceded to the request and offered more than 25% seats to this segment. Hope to share more such news from other editions. Now we shall talk in actual figures. Big schools are still reluctant, Somebody listening???

Why only politicians are to be blamed, even education fraternity is impervious to the demand and need of equality and rights of the disadvantaged!!
See the faces of the innocents who will now enjoy school from coming session. Kudos to MAG team. Pankhuri in Indore has been working day and night to make this dream come true. Will soon share the list of children. We have been able to generate donation ( uniform and other accessories ) from the society members for these kids. May God lit up their lives with good education throughout. 

Shipra





Saturday 18 June 2011

Education Campaign - Indore leads with admissions of the needy children


शिक्षा के अधिकार के कानून के अंतर्गत हमारे प्रयास से गरीब और वंचित बच्चों को शिक्षा का द्वार नसीब हुआ है.  इस कानून से जुड़े कई प्रश्नों के साथ यह मुद्दा भी अहम् है कि  उन जरुरतमंद बच्चों के लिए क्या हो सकता जिनके पास वो दस्तावेज़ नहीं हैं जो दाखिला लेने के लिए सरकार द्वारा जरुरी बताये गए हैं . मैग  टीम जब इंदौर में बच्चों के दाखिलों के लिए काम कर रही थी उसी दौरान ऐसे कई बच्चे सामने आये जिनके पास अपनी पढ़ाई के लिए कोई सहारा और सुविधा नहीं थी. पत्रिका कनेक्ट के एक प्रतिनधि ने अपने ही वार्ड में स्थित एक रिश्ते दार के स्कूल में इन बच्चों को दाखिला दिलाने की  कवायद की. शिक्षा के अधिकार के तहत आये इस कानून में  जहाँ  एक ओर बड़े बड़े स्कूल इस कानून का पालन करने में असमर्थता के बहाने बना रहे है या फिर सिरे से नकार रहे है.
इस कानून के तहत दाखिले दिलवाने के लिए पहले दिन से मीडिया एक्शन ग्रुप MAG  ने काम शुरू कर दिया था इसी श्रंखला में MAG  ने अभी तक लगभग 50 से ऊपर आवेदन शहर के विभिन स्कूलों में डलवाए
जिसमे अलग अलग वार्डो में पत्रिका कनेक्ट प्रतिनिधियों ने विशेष कार्य करते हुए यह भी देखा कि  इस कानून का लाभ वे लोग नहीं ले पा रहे जो बहुत जयादा जरुरत मंद हैं क्योंकि उनके पास वे दस्तावेज नहीं जो इसके लिए जरुरी हैं . तब हमारे वार्ड .2 पत्रिका कनेक्ट के प्रतिनिधि सिद्दीक खान की मदद से हमने उनके एक रिश्तेदार जिनका स्कूल उन्ही के वार्ड २ में से संपर्क किया कि वे कुछ ऐसे बच्चों को दाखिला दे जिनके पास जरुरी दस्तावेज़ तो नहीं हैं
इस छोटे मगर बड़े दिल वाले स्कूल ने सहर्ष हमारी बात मान ली. ये स्कूल है ---- INNOVATIVE PUBLIC SCHOOL . यह स्कूल कक्षा 8 तक है . इस स्कूल ने न केवल इन ज़रूरतमंद 10  बच्चों को दाखिला दिया बल्कि शिक्षा के अधिकार के तहत 8   सीटों के लिए भी आवेदन भी स्वीकार किये .ये बच्चे अधिकतर वे थे जिनका अपने पिता से साथ छूट  गया और आर्थिक हालात ठीक नहीं होने के कारण पढाई जारी रखने में असमर्थ थे.
 
इस पूरी मुहीम मे जीतेन्द्र नवरे ,गोविन्द गंगोरे ,विशाल पाटीदार ,सिद्दीक खान ने सहयोग दिया. ये सभी मीडिया एक्शन ग्रुप और पत्रिका कनेक्ट के सक्रिय सदस्य है

पत्रिका कनेक्ट और MAG ने यह तय किया है कि हर साल इसी तरह से दाखिले दिलाने के प्रयास को और अधिक गति  से आगे बढ़ाएंगे. MAG की इंदौर प्रतिनिधि पंखुरी की रिपोर्ट.


  

Friday 17 June 2011

KOTA - 16th office of Patrika Connect


ÚUæÁSÍæÙ Âç˜æ·¤æ ·¤Ùð€ÅU

·¤ôÅUæÐ Âç˜æ·¤æ ·¤Ùð€ÅU ·¤æØü·ý¤× ·ð¤ ÌãUÌ ×èçÇUØæ °€àæÙ »éý (×ñ») ·¤æ ©UÎ÷ƒææÅUÙ àæé·ý¤ßæÚU ·¤æð ßæÇüU zx ·ð¤ çß·ý¤× ¿õ·¤ çSÍÌ Âæ·ü¤ ×ð´ ãUé¥æÐ ÚUæÁ·é¤×æÚU »éŒÌæ ·¤è ¥»éßæ§ü ×ð´ ßæÇUü ·ð¤ Üæð»æð¢ Ùð §â ¥ßâÚU ÂÚU ßæÇüU ·ð¤ ßÌü×æÙ ãUæÜæÌ ÂÚU ¿¿æü ·¤èÐ ¿¿æü ×ð´ ÜæÇUÂéÚUæ ÿæð˜æ ×ð´ Âæç·Z¤», çß·ý¤× ¿õ·¤ ×ð´ ÙæÜð ·¤è â×SØæ, ÚUæ×ÂéÚUæ âðÅUðÜæ§ÅU ¥SÂÌæÜ ×ð´ ×ÚUèÁæ𢠷¤è ÂÚUðàææÙè, ÅUþæ¢âÂæðÅUâü ·¤è â×SØæ°¢ ©UÖÚU ·¤ÚU âæ×Ùð ¥æ§ü, çÁÙ ÂÚU âÖè Ùð ç×Ü·¤ÚU ¥æßæÁ ©UÆUæÙð ·¤è ÕæÌ ·¤ãUèÐ §â ¥ßâÚU ÂÚU ¢·¤Á ÜæðɸUæ, ×é·ð¤àæ »éŒÌæ, ÚUæÁðàæ ÁñÙ, ÚUçß‹¼ý àæ×æü, Âýàææ¢Ì â€âðÙæ, ¥çÖáð·¤ àæ×æü, §¢çÎßÚU ·¤õçàæ·¤, ÚUçß ÕÚUÍêçÙØæ, ÜæÎêÜæÜ ÁñÙ, â¢Áèß ·é¤×æÚU ÁñÙ, Øàæ ×æÜßèØ, ÚUæÁð‹¼ý âðÙ, ÂýÖéÜæÜ âé×Ù, çȤÚUæðÁ ¹æÙ ¥æç¼ ©UÂçSÍÌ ÍðÐ

ÚU€ÌÎæÙ ß »ýé ·¤è Á梿

Âç˜æ·¤æ ·¤Ùð€ÅU ·ð¤ ÌãUÌ ×èçÇUØæ °€àæÙ »ýé (×ñ») ß ·ð¤ÜèÕÚU ¥æ§üUÅUè ·ð¤ â´Øé€Ì ̈ßæߊææÙ ×ð´ çß·ý¤× ¿õ·¤ Âæ·ü¤ ×ð´ ÚU€ÌÁ梿 ß ÚU€ÌÎæÙ çàæçßÚU Öè Ü»æØæÐ ØãUæ¢ vz Üæð»æð¢ Ùð Sßð‘ÀUæ âð ÚU€ÌÎæÙ ç·¤Øæ ÌÍæ zv Üæð»æ𢠷ð¤ ÚU€Ìâ×êãU ·¤è Á梿 çÙàæéË·¤ ·¤è »§üÐ

Engaging and Gearing up for ACTION

Its so good to hear from community sources that the people are quite charged up for this new role and responsibility as MAG volunteers. We have kept it beyond politics and beyond religion. Gradually want to see these wards enjoying larger participation of women folks, not less than 33%.
As the agenda is: 
Ward Sufficiency in handling problems and transforming these wards into learning grounds for democratic way of living, solving, achieving and progressing. Its quite interesting to watch
Innovative ways of action, change and community connections.
Some ground level interventions are already visible with professionals coming to the fore to serve selflessly for humanity. Doctors have offered free service, Blood donors are queuing up for ready availability in times of crisis with online details of blood group availability and accessibility. Advocates have pledged to offer legal services for community. Community Parks are being visited by the people as some wards have taken up LIVE PARK as an agenda to engage and awaken masses about Health and Harmony, besides engaging them for community problems.  
Beyond that, now MAG volunteers extending their role to child education and then soon to other critical issues of concern including the girl child and women issues.
Wall newspaper is on the anvil, planning to launch Discussion Forum through our own team of volunteers who shall also monitor the government schools on given parameters. 
School Management Committee is next on agenda, hope to crack bottlenecks.
MAG is now at KOTA, BANSWARA, BHILWARA, INDORE and BHOPAL.......shall soon see the network expanding. With the existing team and a force of Patrika reporters, we shall move with more vigor on social agenda.
Hope to see measurable change and make meaningful contributions!
Shipra
 




Bhilwara - Community takes charge of the 'wards'


Âç˜æ·¤æ ·¤Ùð€ÅU ·¤æØü·ý¤× ÖèÜßæǸæ
ÖèÜßæǸæ ×ð´ Âç˜æ·¤æ ·¤Ùð€ÅU ·¤æØü·ý¤× ·¤æ ¥æ»æÁ 12 ÁêÙ ·¤æð âæÌ ßæÇUæðZ ×ð´ ÁæðÚU àææðÚU âð ãéU¥æÐ §Uâ×ð´ ßæÇüU ·ð¤ ÂýÕéhÁÙæð´ Ùð â×SØæ¥æð´ ·ð¤ çÙÚUæ·¤ÚU‡æ ·¤è उम्मीद ·ð¤ âæÍ ©UˆâæãU âð Öæ»èÎæÚUè ·¤èÐ §U‹ãUæð´Ùð Âç˜æ·¤æ ·ð¤ §Uâ ·¤æØü·ý¤× ·ð¤ ©UgðàØ ÂÚU ¿¿æü ·¤ÚUÙð ·ð¤ âæÍ ãUè Âýàæ´âæ ·¤è ç·¤ Âýç˜æ·¤æ ¥æ×ÁÙ ·¤è Ì·¤ÜèȤ ·¤æð Üð·¤ÚU ç·¤ÌÙè ç¿´çÌÌ ãñUÐ âÖè ßæÇUæðZ ×ð´ ãéU° ·¤æØü·ý¤× ×ð´ Üæð»æð´ Ùð §Uâ ÌÚUãU ·¤è ÕñÆU·¤ ¥€âÚU ¥æØæðçÁÌ ·¤Ú ßæÇüU ·¤è â×SØæ ·ð¤ â×æŠææÙ ·ð¤ çÜ° °·¤ÁéÅU ãUæð·¤ÚU ¥æßæÁ ÕéÜ´Î ·¤ÚUÙð ·¤æ â´·¤Ë çÜØæÐ ØãU â×æ¿æÚU ȤæðÅUæð´ ·ð¤ âæÍ ÖèÜßæǸæ â´S·¤ÚU‡æ ·ð¤ 13.06.2011 ·ð¤ ¥´·¤ ×ð´ ÂéÜ ¥æ©UÅU ·ð¤ ÂðÁ Ùæñ ÂÚU Âý·¤æçàæÌ ãéU¥æÐ

..................................................................................................................................................................................
×æðãUËÜð ·¤è ÂÚÔUàææÙè ·¤æð ×æÙð´»ð ƒæÚU ·¤è â×SØæ
·¤æØæüÜØ â¢ßæÎÎæÌæ @ ÖèÜßæǸæ
·¤Ùð€ÅU ØæðÁÙæ ·ð¤ ÌãUÌ ßS˜æÙ»ÚUè ×ð´ ÚUçßßæÚU ·¤æð ßæÇUæðZ ×ð´ ×èçÇUØæ °€àæÙ »ýé (×ñ») ·¤æ àææÙÎæÚU ¥´ÎæÁ ×ð´ ¥æ»æÁ ãéU¥æÐ àæãUÚU ·ð¤ 7 ßæÇUæðüZ ×ð´ ÂýÕéhÁÙæð´ ·¤è ×õÁêλè ×ð´ ×ñ» ·¤æ çßçŠæßÌ ©UÎ÷ƒææÅUÙ ãéU¥æÐ Âç˜æ·¤æ ÂýçÌçÙçŠæØæð´ Ùð ¥Ü»-¥Ü» ßæÇUæðZ ×ð´ Áæ·¤ÚU ØæðÁÙæ ·¤è ÁæÙ·¤æÚUè ÎèÐ ÂýÕéhÁÙæð´ Ùð Âç˜æ·¤æ ·¤è §Uâ ÂãUÜ ·¤è ÖêçÚU-ÖêçÚU Âýàæ¢âææ ·¤èÐ âæÍ ãUè, ßæÇüU ×ð´ Üæð»æð´ Ùð ÂãUÜè ÕæÚU »ñÚU ÚUæÁÙèçÌ·¤ ×´¿ ÂÚU ¥æ·¤ÚU ßæÇüU ·¤è â×SØæ¥æð´ ·ð¤ ÕæÚÔU ×ð´ çß¿æÚU çß×àæü ·¤ÚU â×æŠææÙ ·¤ÚUæÙð ·¤è M¤ÂÚÔU¹æ Öè ÌñØæÚU ·¤èÐ ÕñÆU·¤æð¢ ×ð´ ßæÇüU ·¤è â×SØæ ·¤æ â×æŠææÙ ƒæÚU ÂçÚUßæÚU ·¤è â×SØæ ·¤è ÌÚUãU ·¤ÚUÙð ·¤æ ⢷¤Ë ÁæÌæØæ »ØæÐ ©UÂçSÍÌ Üæð»æð¢ Ùð ×ñ» ·¤è çÙØç×Ì ÕñÆU·¤ ·¤ÚU ßæÇüU ·¤æð ¥æÎàæü ßæÇüU ÕÙæÙð ·¤æ çÙ‡æüØ çÜØæÐ
Øð ãñ´U ©UgðàØ
  • SÍæÙèØ çß·¤æâ ·ð¤ ×égæ𢠷¤è Áæ»M¤·¤Ìæ ß â×SØæ çÙÚUæ·¤ÚU‡æ ×ð´ ßæÇUü ·¤è ¥æˆ×çÙÖüÚUÌæÐ
  • ÃØßãUæÚU, âæð¿ ß ·¤æØü ÂhçÌ ×ð´ Üæð·¤Ìæ¢ç˜æ·¤ àæñÜè ¥ÂÙæÙæÐ
  • ÕÎÜæß, ÂãUÜ ß âæ×éÎæçØ·¤ Öæ»èÎæÚUè ·ð¤ çÜ° Ùßæ¿æÚU ·¤ÚUÙæÐ
  • Á×èÙè Î¹Ü ·ð¤ ÁçÚU° ×âÜæ𢠷¤æð ©UÆUæÙæ, âéÜÛææÙæ ¥õÚU ÃØßSÍæ ·¤æØ× ·¤ÚUÙæÐ
  • ×égæ𢠥õÚU ¥æ×ÁÙ ·ð¤ çãUÌ ·ð¤ çÜ° ÁÙ¥æ¢ÎæðÜÙ ·¤è ¥»éßæ§ü ·¤ÚUÙæÐ
  • ßæÇUü â×SØæ¥æ𢠷ð¤ ÂýçÌ L¤ç¿ ÂñÎæ ·¤ÚUÙð ¥õÚU Öæ»èÎæÚUè ·ð¤ çÜ° Ò¥æßæÁÓ Ùæ×·¤ ßæòÜ ‹ØêÁ ÂðÂÚU çÙ·¤æÜÙæÐ
      
    ÖèÜßæǸæÐ ßæÇüU-1 ×ð´ ©UÂÙ»ÚU ÂéÚU ·ð¤ çàæß ×¢çÎÚU ×ð´ çÎÙðàæ ÀUèÂæ ·ð¤ âæç‹ÙŠØ ×ð´ ×ñ» ·¤æ ¥æ»æÁ ãUé¥æÐ ÕæÕêÜæÜ ¥ÆUæçÚUØæ Ùð ×ñ» ·ð¤ ©UgðàØ ÕÌæ°Ð Üæð»æð¢ Ùð ÂæÙè, çÕÁÜè ß âȤæ§ü ·ð¤ ×éÎ÷Îð ©UUÆUæ°Ð ÚUæÁðàæ ·é¤×æÚU, ÕæÕêÜæÜ »æÇUÚUè, Ö¢ßÚUÜæÜ ¥æ¿æØü ¥æçÎ ©UÂçSÍÌ ÍðÐ

     
    ÖèÜßæǸæÐ ßæÇüU-2 ×ð´ ÂéÚU ÚUæðÇU çSÍÌ ×¢çÎÚU ×ð´ àØæ× âé‹ÎÚU ·¤è ×õÁêλè ×ð´ ×ñ» ·ð¤ ¥æ»æÁ ÂÚU ©UÂçSÍÌ âÎSØæð¢ Ùð ßæÇUü ×ð´ ¥õÚU ¥çÏ·¤ âÎSØ ÕÙæÙð ÂÚU ÕÜ çÎØæ, Ìæç·¤ â×SØæ¥æð¢ ÂÚU ÃØæ·¤ ¿¿æü ãUæð â·ð¤Ð §â ¥ßâÚU ÂÚU Âýð× çßàÙæð§ü, ¿æ¢Î×Ü çßàÙæð§ü, »æñÚUè à梷¤ÚU ß ƒæÙàØæ× çßàÙæð§ü âçãUÌ ¥‹Ø Üæð» ×õÁêÎ ÍðÐ âÎSØæð¢ Ùð ÕñÆU·¤ ×ð´ ·¤“æè ÕSÌè ×ð´ ÂðØÁÜ ·¤è â×SØæ ·ð¤ â×æÏæÙ ·ð¤ çÜ° âæ×êçãU·¤ ÂýØæâ ·¤ÚUÙð ·¤è ÕæÌ ·¤ãUèÐ

       
    ÖèÜßæǸæÐ ßæÇüU-8 ×ð´ ÕæÂêÙ»ÚU çSÍÌ ãUð×ê ·¤æòÜæðÙè ©UlæÙ ×ð´ »é‡æß¢Ì ÁñÙ ·ð¤ âæç‹ÙŠØ ×ð´ ×ñ» ·¤æ ¥æ»æÁ ·¤æ ãUé¥æÐ ÚUæÁðàæ ÎæÏè¿ ß âéÙèÜ ÁñÙ Ùð ÕÌæØæ ç·¤ ÂðØÁÜ ß ÚUæðàæÙè ·¤è â×SØæ ãUñÐ ×ðÁæ Õæ¢Ï ·¤è ÙãUÚU ×ð´ Èñ¤Üè »¢Î»è âð Õè×æçÚUØæ¢ Èñ¤ÜÙð ·¤è ¥æà梷¤æ ãUñÐ ÕñÆU·¤ ×ð´ Ùð×è¿‹Î ÁñÙ, ×é·ð¤àæ ÁñÙ, ÙßÚUÌÙ ÜæÜ ÅU梷¤ ß ×ãUðàæ âñÙè ×æñÁêÎ ÍðÐ

     
    ÖèÜßæǸæÐ ßæÇüU-21 Üÿ×èÙæÚUæ؇æ ×´çÎÚU ×æ»ü ÂÚU ÇUæò. çßÙèÌ ÙæãUÚU ·ð¤ çÙÎðüàæÙ ×ð´ ×ñ» ·¤æ ¥æ»æÁ ÂÚU ¥¿üÙæ ÎéÕð Ùð ×ñ» ·ð¤ »ÆUÙ, ©UgðàØ ß ·¤æØü ·¤ÚUÙð ·ð¤ ÌÚUè·ð¤ ·¤è ÁæÙ·¤æÚUè ÎèÐ ·é´¤ÁçÕãUæÚUè ¥»ýßæÜ Ùð ·¤ãUæ ç·¤ ßãU ×æðãUËÜð ×ð´ ÌéÜâè ·ð¤ 100 ÂæñŠæð »×Üð âçãUÌ çßÌçÚUÌ ·¤ÚÔ´U»ðÐ ÂécÂð‹Îý ÙæãUÚU Ùð ÕæçÚUàæ âð ÂãUÜð ÂæñŠæÚUæðÂ‡æ ¥çÖØæÙ ·¤è ÌñØæÚUè ·¤ÚUÙð ÂÚU ÕÜ çÎØæÐ ×æðãUÙ ¹ÅUæðÇU¸ Ùð ÿæð˜æ ×ð´ ÜæðçÇU¢» ßæãUÙ ¹ÇU¸ð ÚUãUÙð ·¤è â×SØæ ©UÆUæ§üÐ §Uâ ×æñ·ð¤ ÂÚU सम्पत »é»çÜØæ ß ÂýãUÜæÎ âæðÙè â×ðÌ ¥‹Ø Üæð» ©UÂçSÍÌ ÍðÐ

     
    ÖèÜßæǸæÐ ßæÇüU-26 ·¤è ¥æÚU·ð¤ ·¤æòÜôÙè ×ð´ ¥æÚU°â ÕæÕðÜ ·¤è ×õÁêλè ×ð´ ×ñ» ·¤æ ¥æ»æÁ ãéU¥æÐ §â ÎõÚUæÙ ÙæçÜØô¢ »¢Î»è âð ¥ÅUè ãUæðÙð ·¤è â×SØæ âæ×Ùð ¥æ§üÐ §â ÂÚU ¿¿æü ·¤è »§ü ç·¤ ßæÇUü ×ð´ ÕÙð ÚUð´Â ÌôǸU·¤ÚU ÂéÙÑ ÕÙæÙð ·¤è ÁM¤ÚUÌ ÙãUè´ ãUñ, çȤÚU Öè Ù»ÚU ÂçÚUáÎ °ðâæ ·¤ÚU ÚUãUè ãUñÐ çßÁØçâ¢ãU ¿õãUæÙ ß Ùð×è¿‹Î Âô¹ÚU‡ææ, ç·¤àæÙ Ù‹ÎæßÌ, ç»ÚUÏæÚUèÜæÜ »éÁüÚU, ÚUæÁ·é¤×æÚU ×ðãUÜßæÙè, çÚUÌðàæ ÅU梷¤ ß ÚUæãUéÜ ×¢˜æè Ùð Öè â×SØæ ÚU¹èÐ
     
    ÖèÜßæǸæÐ ßæÇüU-43 ×ð´ àØæ× ÕÙßæÇU¸è ·¤è ×õÁêλè ×ð´ ×ñ» ·¤æ ¥æ»æÁ ãéU¥æÐ ÇUæò. °â°Ù Áæ»ðçÅUØæ Ùð ×ñ» ·ð¤ »ÆUÙ ·¤æ ©UgðàØ ß ·¤æØü ·¤ÚUÙð ·ð¤ ÌÚUè·ð¤ ·¤è ÁæÙ·¤æÚUè ÎèÐ §â ¥ßâÚU ÂÚU ·ë¤çá ©UÂÁ ׇÇUè ×æ»ü ÂÚU ¥çÌ·ý¤×‡æ ·¤è â×SØæ Âý×é¹Ìæ âð âæ×Ùð ¥æ§üÐ §â·ð¤ ¥çÌçÚU€Ì ÂðØÁÜ ß âȤæ§ü ·¤æ ×égæ Öè ©UÆUæÐ ÇUæò. Áæ»ðçÅUØæ Ùð ·¤¿ÚUæ °·¤˜æ ·¤ÚUÙð ·ð¤ çÜ° डम्पिंग ÿæð˜æ ÕÙæÙð ·¤æ âéÛææß çÎØæÐ ÕñÆU·¤ ×ð´ ¥àæô·¤ ÚUæÆUè, Á»Îèàæ ×ê‹ÎǸUæ, çàæßÜæÜ ÜÉU¸æ, ·ð¤ÎæÚU â×ÎæÙè, àØæ×âé‹ÎÚU âé×Ù ¥æçÎ ©UÂçSÍÌ ÍðÐ
         
ÖèÜßæǸæÐ ßæÇüU-44 ×ð´ çâhðàßÚU ×ãUæÎðß ×¢çÎÚU ·ð¤ çÙ·¤ÅU ×ãUæßèÚU çÕ‹ÎÜ ·¤è ¥»éßæ§ü ×ð´ ×ñ» ·¤æ ¥æ»æÁ ãéU¥æÐ ÕñÆU·¤ ×ð´ â…ÁÙçâ¢ãU àæð¹æßÌ, °â°â ¿õãUæÙ, Áé»Üç·¤àææðÚU â梹Üæ, ·é¤ÜÎè Áæðàæè, ×é·ð¤àæ ¥»ýßæÜ, Üæð·ð¤àæ »æçÚUØæ, â¢ÁØ ÉUæÕçÚUØæ, ÙèÚUÁ ÏæÕæ§ü, ÚUæÁð‹Îý àæ×æü, ×Ùèá ÁñÙ Ùð çàæßæÁè Âæ·ü¤ ×ð´ ÕɸÌè ¥æßæÚUæ ̈ßæ𢠷¤è संख्या ÂÚU ç¿¢Ìæ ÁÌæ§ü »§üÐ ØãUæ¢ ×çãUÜæ°¢ ÀUðÇU¸ÀUæÇU¸ âð ÂÚUðàææÙ ãUñ¢Ð âÕÙð ⢷¤Ë çÜØæ ç·¤ ßæÇUü yy âÕâð ‹ØæÚUæ ãUæðÐ


 http://patrika.com/mag/Index.Html

www.mediaactiongrouppatrika.blogspot.com 

www.facebook.com/MediaActionGroup




Thursday 16 June 2011

Government Schools soon in Focus of our Campaign

Now after pushing for the admission of poor and disadvantaged children in private schools, which was really tough and only with media power we could make some headway .........and have yet to see the actual progress, we now look forward to improving the standards and contributing meaningfully to government schools.
The plan of action will soon be visible. We seek as many supporters and as many volunteers....this as a part of our duty to the nation.
Media is playing its role as a conscientious citizen, and expects power of the readers to translate into actions for social good.
Suggestions and Comments are welcome. Can write to us on -  in.mediaactiongroup@gmail.com 
We shall soon be visible on facebook. 

Shipra








Banswara - Launch of Patrika Connect



v{ ÁêÙ- Õæ´âßæǸæ- Ò¥Õ Ì·¤ ãU×æÚUè ¥æßæÁ Ù€·¤æÚU ¹æÙð ×ð´ ÌêÌè Áñâè ÍèÓ Üðç·¤Ù ¥Õ ßæÇUü ßæçâØæð¢ Ùð ¥æðÉU¸è ज़िम्मेदारी, °·¤Ìæ âð ÕɸUæ çßEæâ

ßæÇUü vw ×ð´ ×èçÇUØæ °€àæÙ »éý »çÆUÌ, àæãUÚU ·ð¤ âÖè ßæÇUü ×ð´ ãUæð¢»ð ¥Õ Ì·¤ ãU×æÚUè ¥æßæÁ Ù€·¤æÚU ¹æÙð ×ð´ ÌêÌè Áñâè ÍèÓ Üðç·¤Ù ¥Õ ÁÙ â×SØæ¥æ𢠷¤æð Üð·¤ÚU ãU×æÚUè âéÙßæ§ü ÁM¤ÚU ãUæð»èÐ


ØãU ÕæÌ Âç˜æ·¤æ ·¤Ùð€ÅU ·ð¤ ÌãUÌ ¥»ÚUÂéÚUæ ×ð´ ÕÙð ÂãUÜð ×èçÇUØæ °€àæÙ »éý (×ñ»)  ·ð¤ âÎSØæð¢ Ùð °·¤ SßÚU ·¤ãUèÐ ©U‹ãUæ¢ðÙð çßàßæâ ÁÌæØæ ¥æñÚU ⢷¤Ë çÜØæ ç·¤ ßæÇUü ·¤è â×SØæ ·¤æð ƒæÚU ·¤è â×SØæ ×æÙ·¤ÚU ©Uâ·¤æ â×æÏæÙ ·¤ÚUæÙð ×ð´ ·¤æð§ü ·¤âÚU ÙãUè´ ÀUæðÇU¸ð´»ðÐ Âç˜æ·¤æ ·¤Ùð€ÅU ·ð¤ ×æŠØ× âð àæãUÚU ·ð¤ ÂýˆØð·¤ ßæÇUü ×ð´ ×èçÇUØæ °€àæÙ »éý ·¤æ »ÆUÙ ãUæð»æ, Áæð ÿæð˜æ ·ð¤ çß·¤æâ ¥»ý‡æè Öêç×·¤æ çÙÖæ°»æÐ ßæÇUü Ù¢ÕÚU vw ·ð¤ ¥»ÚUÂéÚU ÿæð˜æ ×ð´ ×èçÇUØæ °€àæÙ »éý ·ð¤ âÎSØ Âý»çÌ ©UÂæŠØæØ (â×æÁ âðçß·¤æ), ×æÙçâ¢ãU (âðßæçÙßëÌ ÂéçÜâ ©U çÙÚUèÿæ·¤), ãUÚUçÁ¢ÎÚUçâ¢ãU (ÆUð·ð¤ÎæÚU), »éÜæÕ ÎæØ×æ (ç×S˜æè), ÁØ¢ÌèÜæÜ ÁñÙ (ÃØæÂæÚUè), àæ·é¤‹ÌÜæ ÚUæß (»ëãU‡æè), çß×Ü ×è‡ææ ·¤è ©UÂçSÍçÌ ×ð´ â¢Â‹‹æ ÕñÆU·¤ ×ð´ ÿæð˜æ ·¤è »¢ÖèÚU â×SØæ¥æð¢ ÂÚU Öè ¿¿æü ãUé§üÐ ßãUè´ §â·ð¤ â×æÏæÙ ·¤æð Üð·¤ÚU Öè ⢷¤Ë ÎæðãUÚUæØæ »ØæÐ Âç˜æ·¤æ ÂýÕ¢ÏÙ Ùð ×ñ» ·¤è ÁæÙ·¤æÚUè ÎèР
§âçÜ° ãUñ ×ñ»
×èçÇUØæ °€àæÙ »éý ·ð¤ ©UgðàØ SÍæÙèØ çß·¤æâ ·ð¤ ×éÎ÷Îæ𢠷¤è Áæ»M¤·¤Ìæ ß â×SØæ çÙÚUæ·¤ÚU‡æ ×ð´ ßæÇUü ·¤æð ¥æˆ×çÙÖüÚU ÕÙæÙð, ÃØßãUæÚU, âæð¿ ß ·¤æØü ÂhUçÌU ×ð´ Üæð·¤Ìæ¢ç˜æ·¤ àæñÜè ¥ÂÙæÙæ, ÕÎÜæß, ÂãUÜ ß âæ×éÎæçØ·¤ Öæ»èÎæÚUè ·ð¤ çÜ° Ùßæ¿æÚU ·¤ÚUÙæ, Á×èÙè Î¹Ü ·ð¤ ÁçÚUØð ×âÜæ𢠷¤æð ©UÆUæÙæ, âéÜÛææÙæ ¥õÚU ÃØßSÍæ ·¤æØ× ·¤ÚUÙæ ¥æçÎ ãUñÐ
ØãU ÚUãUð¢»ð मुख्य ×éÎ÷Îð
ÿæð˜æ ×ð´ ÂæÙè, çÕÁÜè, âÇU¸·¤, SßæS‰Ø, âȤæ§ü, çàæÿææ, ¥ÂÚUæÏ, âéÚUÿææ, ¥æÂÎæ ¥æçÎ çßáØæð¢ âð â¢Õ¢çÏÌ ·¤æØü ·¤æð ×ñ» ·ð¤ âÎSØ ¥æÂâè çß¿æÚU çß×àæü âð ØæðÁÙæ ÌñØæÚU ·¤ÚUð¢»ðÐ §â ØæðÁÙæ ·ð¤ ¥ÙéM¤Â Âç˜æ·¤æ ·¤Ùð€ÅU ·ð¤ ÌãUÌ ·¤æØü âéçÙçà¿Ì ç·¤° Áæ°¢»ðÐ


Kota - List of Advocates - Offering services to community


Panel of Advocates in KOTA - to offer legal service to Patrika Connect, Indore Gear up for Education campaign

So After Docs its the turn of Advocates to offer advocacy to the needy. We have a list of advocates in KOTA who have consented to be a part of Patrika Connect to  take up the community issues to the right route and if need arise, move to the court with PILs to set things right, build pressure on the government machinery for action....Kudos. Kota is all ready with fast expanding network of Media Action Group with 15 ward functional.
As the month of July gets closer, the focus on the agenda of education sharpens, Shall soon see real ground intervention for education, and see the results of earlier efforts  under the campaign - Aao PAdhaayein, Sabko Badhayein., in July admission status. Pankhuri in Indore is keeping track of admissions of poor children, as the last date of lottery draws closer, 20th June being the final announcement of admissions. Hope child tracking bear good results. But, this is just a beginning.
We will keep our scanner on, with the work force of MAG volunteers.
We are all Geared up!

Shipra 


Blood Group Checking for Online listing - MAG initiative

Âç˜æ·¤æ ·¤Ùð€ÅU ·ð¤ ¥æ±ßæÙ ÂÚU Üô» ©U×Ǹð ŽÜÇU »ýé ·¤è Á梿 ·¤ÚUßæÙð ßæÜô´ ·¤æ Ü»æ ÚUãUæ Ìæ¢Ìæ
·¤æðÅUæÐ àæãUÚU ×ð´ ŽÜÇU »ýé ·¤è Áæ´¿ ·¤ÚUßæÙð ·ð¤ ÂýçÌ Üæð»æð´ ×ð´ ¹æâæ ©UˆâæãU Îð¹æ Áæ ÚUãUæ ãñUÐ Âç˜æ·¤æ ·¤Ùð€ÅU ·ð¤ ÌãUÌ ×èçÇUØæ °€àæÙ »ýéÂ ß ·ð¤ÜèÕÚU ¥æ§üUÅUè ·ð¤ â´Øé€Ì ̈ßæߊææÙ ×ð´ »éL¤ßæÚU ·¤æð ×ãUæßèÚU Ù»ÚU çmUÌèØ çSÍÌ «¤‡æ×é€ÌðàßÚU ×ãUæÎðß ×´çÎÚU ÂçÚUâÚU ×ð´ çàæçßÚU Ü»æØæ »ØæÐ ×èçÇUØæ °€àæÙ »ýé ·ð¤ ÂýçÌçÙçŠæ ÖéßÙðàæ »é#æ ·ð¤ ÙðÌëˆß ×ð´ ÚU€Ì ÎðÙð ·ð¤ §U‘ÀéU·¤ Üæð»æð´ ·¤è çÙÑàæéË·¤ ŽÜÇU »ýéç´» ·¤è »§üUÐ çàæçßÚU ×ð´ ÕǸUè संख्या ×ð´ Üæð»æð´ ·ð¤ ÚU€Ì ·¤è Áæ´¿ ·¤è »§üUÐ §Uâ ×æñ·ð¤ ÂÚU ÚU€ÌÎæÙ çàæçßÚU Öè ¥æØæðçÁÌ ç·¤Øæ »ØæÐ çàæçßÚU ×ð´ °·¤ दम्पती âçãUÌ ¥æŠææ ÎÁüÙ Üæð»æð´ Ùð ÚU€ÌÎæÙ ç·¤ØæÐ àæãUÚU ×ð´ ŽÜÇU »ýéç´» ·¤æ ØãU çÙÑàæéË·¤ ¥çÖØæÙ ×èçÇUØæ °€àæÙ »ýé ·ð¤ âÖè ßæÇUæðZ ×ð´ Ü»æØæ Áæ°»æÐ




Âç˜æ·¤æ ·¤Ùð€ÅU ·ð¤ ßæÇüU ÂýçÌçÙçÏØô´ ·¤è ÕñÆU·¤ àæèƒæý
·¤ôÅUæ ×ð´ ¥Õ Ì·¤ ÕÙð âÖè ßæÇUôZ ·ð¤ ×èçÇUØæ °€àæÙ »ýé ·ð¤ ÂýçÌçÙçÏØô´ ·¤è ÕñÆU·¤ °·¤ âŒÌæãU ·ð¤ ÖèÌÚU ãUô»èÐ §â ÕñÆU·¤ ×ð´ ßæÇüU ß ßãUæ¢ ·ð¤ çÙßæçâØô´ âð ÁéǸðU ×é¼÷¼ô´ ·ð¤ âæÍ ãUè ÖçßcØ ·¤è ÚU‡æÙèçÌ ÂÚU çß¿æÚU ç·¤Øæ Áæ°»æÐ §â·ð¤ ¥Üæßæ ¥Õ Ì·¤ âæ×Ùð ¥æ§ü â×æÙ â×SØæ¥ô¢ ÂÚU °·¤ âæÍ ·¤æ× ·¤ÚUÙð ÂÚU Öè çß¿æÚU ç·¤Øæ Áæ°»æ, Ìæç·¤ ÂýàææâÙ ÂÚU ·¤æ× ·¤ÚUÙð ·¤æ ¼Õæß ÕÙðР

Wednesday 15 June 2011

Patrika Connect - Community Engaging , Actions and Volunteerism visible

Patrika Connect campaign is moving fast in Kota, Indore, Bhopal and yesterday Bhilwara also joined with the launch of 7 Patrika Connect offices.
We have a team of socially motivated people who have pledged to work in the interest of community and make their ward an operating ground for democracy and development. Solving ward problems, grilling the machinery and moving ahead for visible change with people participation is the key agenda.
Innovations and Initiatives are welcome.
Kota is showing fast pace with already 15 wards in action mode with a team of volunteers working as a part of larger network of Media Action Group.
An initiative of preparing a list of Doctors in the city ready to offer their services and consultancy for Patrika Connect and  recent one gearing up to have a list of people ready to donate blood in crisis and making the list online --- it speed up the process of searching donors and bridge the gap between the donors and the needy. Soon to have a panel of advocates in Kota who shall volunteer for legal services for community needs.
In Indore the Right to Education ( aao padhayein sabko padhayein) campaign is gaining ground.Trying to ensure as much admissions and build pressure with the involvement of Patrika Connect. 

Miles to Go still. ......
Shipra

Kota - MAG initiative - Online List of Blood Donors



कोटा के हर वार्ड में बनेगी रक्तदान के इच्छुक लोगों की सूची
 
कोटा। पत्रिका कनेक्ट के प्रयास से शीघ्र ही कोटा के रोगियों को खून की कमी से परेशान नहीं होने पड़ेगा। मीडिया एक्शन ग्रुप व कैलिबर आईटी के संयुक्त प्रयास से अब हर वार्ड में रक्तदान के इच्छुक लोगों की सूची बनेगी जो ऑनलाइन रहेगी। कैलिबर आईटी के निदेशक भुवनेश गुप्ता ने आगे होकर इस काम का बीड़ा उठाया है और वे शीघ्र ही शहर के सभी साठ वार्डोँ में रक्तदान के इच्छुक लोगों के रक्त के समूह की सूची तैयार करेंगे। इससे ये जानने में भी आसानी रहेगी कि कोटा शहर में किस रक्त समूह के कितने रक्तदाता मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि कोटा में इन दिनों लगातार खून की कमी हो रही है, जिससे रोगियों को रोजाना परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। कोटा में थैलिसीमिया के रोगी भी बहुतायत में हैं, जिन्हें थोड़े-थोड़े दिनों में खून की जरूरत होती है।
 

रणजीत सिंह सोलंकी (रिपोर्टर),
कोर्डिनेटर,
मीडिया एक्शन ग्रुप (पत्रिका कनेक्ट)
कोटा (राजस्थान)
मो. 98290 38188

Kota - 15th Office - Patrika Connect in Ward 13



वार्ड 13 में पत्रिका कनेक्ट की शुरुआत

कोटा। पत्रिका कनेक्ट के तहत शहर में मीडिया एक्शन ग्रुप के 15वें कार्यालय का आगाज बुधवार को वार्ड 13 में रंगबाड़ी रोड स्थित तेजाजी पार्क में हुआ। वार्ड के प्रबुद्धजनों ने पहली बार एक मंच पर आकर वार्ड के सर्वांगीण विकास के बारे में विचार-विमर्श किया। इस मौके पर आयोजित बैठक में वार्ड के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का कैसे समाधान हो, इसके बारे में चर्चा की। वार्ड में कम दबाव से पानी आने, नियमित सफाई नहीं होने, सफाईकर्मियों द्वारा सड़क पर कचरे के ढेर लगाने जैसी समस्याएं उठाई। बैठक में वार्ड के सतीश शर्मा, बाबूलाल राठौर, देवेन्द्र प्रजापति, कृष्णानंद शर्मा, रामदयाल राठौर, मनीष कुमावत आदि मौजूद थे।



रणजीत सिंह सोलंकी (रिपोर्टर),
कोर्डिनेटर,
मीडिया एक्शन ग्रुप (पत्रिका कनेक्ट)
कोटा (राजस्थान)
मो. 98290 38188

Bhilwara - 12 June - Community problems shall be common concern